उत्तर प्रदेशउन्नावयातायात

डाइवर्जन प्वाइंट पर ट्रक ड्राइवर दिखा रहे अपनी दबंगई

कोई उल्टी साइड से निकल रहा तो कोई बैरिकेडिंग को तोड़ कर भाग रहा

Listen to this article
  • पुलिस कर्मियों से हाथापाई करने से भी नहीं चूकते

जन एक्सप्रेस/संवाददाता

उन्नाव। लखनऊ क्षेत्र में हो रहा निर्माण कार्य जब भारी वाहनों के आवागमन से प्रभावित होने लगा तो प्रशासन ने उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में पुरवा मोड़ पर डाइवर्जन की व्यवस्था कर दी। डाइवर्जन लगने के बाद भी ट्रक ड्राइवर लंबा चक्कर बचाने के लिए लखनऊ राजमार्ग से होकर ही जाना चाहते हैं। आदेश के चलते पुलिसकर्मी पूर्णतया डाइवर्जन तो करते हैं लेकिन ट्रक ड्राइवर पुरवा मोड़ से पहले ही उल्टी दिशा से अपने ट्रक को भगाने का प्रयास करते हैं। जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। आए दिन ट्रक चालक अपना चालान हो जाने से इतने नाराज हो जाते हैं कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से हाथापाई भी करने लगते हैं। जब मामला जन एक्सप्रेस की टीम को पता चला तो जन एक्सप्रेस की टीम शुक्रवार की रात में ही पुरवा डाइवर्जन प्वाइंट पर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर हतप्रभ रह गई। डाइवर्जन से बचने के लिए ट्रक चालक राजमार्ग पर बने पुल की सर्विस लेन पर उल्टी दिशा से छुपकर भागते दिखे। सर्विस लेन की चौड़ाई कम होने से अन्य छोटे चौपहिया और दोपहिया वाहनों को दिक्कत तो होती ही है, साथ ही दुर्घटना का भय भी बना रहता है।

पुलिस कर्मियों से भी हाथापाई करने को रहते उतारू

जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने। ट्रक चालकों की दबंगई इतनी बढ़ गई है कि अब ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से भी हाथापाई करने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार की रात देखने को मिला। जब ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक सर्वेश राणा ने एक ट्रक चालक को डाइवर्जन प्वाइंट पर पुरवा से होकर जाने को कहा तो चालक गाली गलौज करते हुए आगे जाने लगा, उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार राणा ने बैरिकेड लगा दिया। चालक सोनू ने गुस्से में आकर उपनिरीक्षक से हाथापाई करनी शुरू की। अन्य पुलिस कर्मियों को अपनी ओर आता देखकर गाड़ी में सवार होकर बैरिकेड तोड़कर भाग गया। फिलहाल मामले में प्रार्थनापत्र दही थाना प्रभारी को उपनिरीक्षक द्वारा उपलब्ध करवाकर कार्यवाही करने की मांग की गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button